Today Breaking News

वाराणसी के 22 केंद्रों पर आज से बीएचयू की प्रवेश परीक्षा शुरू, तीन शिफ्ट में ऑफलाइन परीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बीएचयू प्रवेश परीक्षा सोमवार से कुल 22 केंद्रों पर शुरु हो रही है, जिसमें 17 केंद्र शहर में और बाकी के पांच बीएचयू कैंपस में बनाए गए हैं। खास बात यह है कि बीएचयू में ऑफलाइन परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी ही शामिल होंगे। जबकि बनारस के 17 केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसमें 4986 परीक्षार्थी बैठेंगे। बीएचयू में विज्ञान भवन का लेक्चर कांपलेक्स, आइएमएस का लेक्चर कांपलेक्स, वाणिज्य संकाय, विधि संकाय, कृषि संस्थान को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।यह परीक्षा 24 से लेकर 31 अगस्त तक होगी।
प्रवेश परीक्षा तीन शिफ्ट सुबह 8.30 से 10.30, दोपहर 12.30 से 2.30 और शाम  4 से छह बजे से होगी। परीक्षा केंद्रों को लेकर अभ्यर्थियों में किसी प्रकार का कोई संदेह यह भटकाव न हो इसके लिए जगह-जगह सूचना पट्ट, मार्ग दर्शक चित्र और बोर्ड लगा दिए गए हैं, जिससे छात्र सुगमता से परीक्षा हाल तक पहुंच सके। इस बीच बीएचयू प्रशासन ने कोविड के मानकों के पालन को लेकर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी का सख्ती से पालन किया जाएगा। सड़कों पर नोटिस के माध्यम से हैंड सैनिटाइजेशन और शारीरिक दूरी के मानकों का पालन कराया जाएगा।

लॉकडाउन में एडमिट कार्ड को माना जा सकता है आवाजाही का पास
बीएचयू प्रवेश परीक्षा 24 से 31 अगस्त तक देश के दो सौ सेंटर पर आयोजित की जानी है। इसको लेकर अब एक यह मुद्दा तूल पकड़ रहा है कि उन दिनों कई राज्यों में संपूर्ण लॉकडाउन लगा होगा, जिसमें पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्य भी शामिल हैं। इस तरह से अभ्यर्थी किस तरह परीक्षा हाल तक पहुंचेगा। लेकिन वहीं यूजीसी की वेबसाइट पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की परीक्षा कराने के मानक नामक एक गाइडलाइन के मुताबिक छात्रों के एडमिट कार्ड को लॉकडाउन में यात्रा या आवाजाही के लिए पास की तरह माना जाए। इसमें बताया गया है कि इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा एक सूचना सभी स्थानीय प्रशासन को जारी किया जाना चाहिए। वहीं बीएचयू से मिली जानकारी के मुताबिक  परीक्षा संपन्न कराने वाली कंपनी टीसीएस द्वारा हर राज्य के जिला प्रशासन को बीएचयू की प्रवेश परीक्षा और गाइडलाइन से भी अवगत कराया जाएगा। इस व्यवस्था के बाद छात्रों को परीक्षा हाल तक आने में कोई समस्या नहीं उठानी होगी।

 
 '