सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले बसपा के रामवीर उपाध्याय, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. पूर्व काबीना मंत्री व बसपा के वरिष्ठ नेता रामवीर उपाध्याय के शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि रामवीर उपाध्याय शीघ्र भाजपा में शामिल हो जाएंगे।
2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए मौजूदा समय में जिस तरह से बसपा, सपा और कांग्रेस में ब्राहृाणों को अपने पाले में खींचने के लिए होड़ लगी हुई है, ऐसे समय में बसपा के ब्राहृाण नेता के रूप में जाने वाले रामवीर उपाध्याय का मुख्यमंत्री से मिलने के मायने समझे जा रहे हैं। रामवीर उपाध्याय के भाई और पूर्व विधायक मुकुल उपाध्याय पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इसके बाद से रामवीर बसपा में काफी समय से उपेक्षित चल रहे हैं।
