Today Breaking News

गाजीपुर: सर्पदंशसर्प दंश से किसान की मौत, परिवार में छाया मातम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के असावर वेलहपुर गांव में सर्प दंश से गंभीर एक किसान ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बीते 16 अगस्त की देर रात गांव निवासी किसान परमानंद राजभर (55) चारपाई पर सोए हुए थे। इसी दौरान सर्प ने उन्हें डस लिया था। जानकारी होने पर परिजन उन्हें उपचार के लिए मऊ स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन जब शव लेकर घर पहुंचे तो परिवार के सदस्य रोने-बिलखने लगे। पत्नी असर्फी देवी के रोने बिलखने से पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक घर का अकेला कमाऊ व्यक्ति था। उसकी चार पुत्रियां और एक पुत्र है। कुछ दिन पहले ही पुत्री प्रियंका की शादी तय हुई थी। लाकडाउन के चलते विवाह स्थगित हो गया था। वह खेती और मजदूरी कर आजीविका चलते थे। आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है।
 
 '