Today Breaking News

गाजीपुर: जाम के झाम में फंसा जखनियां बाजार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. स्थानीय कस्बे में आए दिन जाम के झाम में लोग फंस कर बेबस नजर आए। सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक तक पूरा बाजार जाम से इस कदर जकड़ा रहा कि पैदल चलना भी मुश्किल रहा। 
जाम का सबसे बड़ा कारण सड़क पर बेतरकीब खड़े दोपहिया वाहन एवं खोमचा वाले हैं जिससे प्राय: जाम लग जाता है। स्टेट बैंक से लेकर यूनियन बैंक तक जाम में फंसकर लोग बेबस नजर आते हैं। यदि चौराहों पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था कर दी जाती तो शायद लोगों को इस जाम से निजात मिल सकती है। जाम से कस्बे के दुकानदारों को भी काफी परेशानियां होती है। क्योंकि जाम लगने पर ग्राहक भी दुकानों पर नहीं आ पाते हैं। कस्बे का मुख्य मार्ग सिंगल सड़क है जिससे कस्बे में दो वाहन भी अगर पास लेने लगते हैं तो जाम लग जाता है। ऐसी स्थिति रोजाना रहती है।
 
 '