बेजुबान के साथ महिला की क्रूरता, कुत्ते के बच्चों को सैंडल से रौंदा; वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। बेजुबान को जहां लोग हर रोज अपनी कमाई में से कुछ पैसा बचाकर पालते हैं, लेकिन लखनऊ के हाईप्रोफाइल महिला इनको अपने सैंडिल के नीचे कुचलकर मारने में अपनी शान समझती है। नजाकत, नफासत तथा तहजीब के शहर लखनऊ में बुधवार को महिला का कुत्ते को कार में सैंडिल से रौंदकर मारने का वीडियो वायरल होने के बाद तहलका मच गया।
विभूतिखंड के ओमैक्स सिटी हाइट्स अपार्टमेंट में रहने वाली पूजा ढिल्लन पर दो पिल्लों को पैरों से कुचलकर मार डालने का आरोप है। वीडियो सामने आने के बाद पेटा इंडिया और एनिमल एक्टिविस्ट कामना पांडेय ने इस मामले में विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कई पशु प्रेमी संगठन महिला के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
लखनऊ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कार में फुल वॉल्यूम पर गाना बजाते हुए एक हाईप्रोफाइल महिला एक पिल्ले (कुत्ते के बच्चे) को अपने सैंडिल से कुचल रही है। वह तब तक उसको रौंदती रही, जब तक चिल्लाते हुए उसने दम नहीं तोड़ दिया। पूजा ढिल्लों नाम की इस महिला ने इससे पहले भी कुत्ते के बच्चों के साथ क्रूरता की है। इस महिला के इससे पहले के भी कई अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक दूसरे वायरल वीडियो में महिला को कार के पीछे एक और पिल्ला को कुचलते हुए देखा जा सकता है। उसके साथ एक शख्स और है जो पिल्ला को टॉर्चर और मारने के तरीके पर अपने सुझाव दे रहा है।
उसके इस कृत्य से दुखी पशु प्रेमियों ने इस महिला के खिलाफ विभूति खंड थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक पशु रक्षा तथा उनके उपचार के लिए काम करने वाली कामना पांडेय ने ओमेक्स रेजीडेंस निवासी पूजा ढिल्लो के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही बुधवार को कई संगठनों ने विभूतिखंड थाने में शिकायत कर पूजा ढिल्लों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Dear @Uppolice please look at this video and take strictest action against Pooja Dhillon, for crushing a puppy under her feets— Ramesh Solanki (@Rajput_Ramesh) August 26, 2020
This act of inhuman behavior should be punished
Thank You
CC @myogiadityanath ji @Manekagandhibjp ji @dgpup
P.S : Hypocrite @PetaIndia please take note pic.twitter.com/HMGSeo6psK
पुलिस को आरोपित महिला के दो वीडियो उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें वह कुत्ते के दो बच्चों को कार में तेज ध्वनि में संगीत सुनने के दौरान अपने सैंडिल से रौंद रही है। कार में महिला के साथ कोई और भी मौजूद है, जो गाड़ी चला रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपित महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। पूजा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कुत्ते के बच्चे के साथ हो रही क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो को देखकर लोगों ने आरोपित महिला पूजा ढिल्लों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। इस वीडियो में कुत्ते के बच्चे के मुंह से खून बहता हुआ भी दिख रहा है। वीडियो को देखते हुए सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया है कि पिल्ला मर गया है। कुत्ते के बच्चों के साथ की गई निर्दयता और क्रूरता को देखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला की जमकर आलोचना की है। इस निर्दयता और क्रूरता को देखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला की जमकर आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीटर के जरिए महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

