Today Breaking News

गाजीपुर: हमीद सेतु क्षतिग्रस्त, गंगा पार व्यवसाय चौपट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एक तरफ कोरोना दूसरी तरफ क्षतिग्रस्त हमीद सेतु ने लोगों की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से बेपटरी कर दिया है। सेतु के मरम्मत में जुटे इंजीनियरों के द्वारा इस समय कार्य काफी तेज गति से किया जा रहा है, लेकिन महीनों तक बंद रहने से जमानियां क्षेत्र का कारोबार भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। लोगों द्वारा अपना सामान गाजीपुर ले जाने व यहां से ले आने में दोगुना खर्च हो रहा है।
ढाई माह हो गये हमीद सेतु को क्षतिग्रस्त हुए। इस कारण भारी वाहनों के आवागमन पर एहतियातन लगाए गए प्रतिबंध के कारण क्षेत्रीय आमजन को ही नहीं गैर जनपदों, अन्य प्रांतों जगहों से आने वाले व्यापारी मालवाहक वाहनों से समय से वक्तव्य तक न पहुंच पा रहे हैं। 

सुदूर बिहार, वाराणसी चंदौली होकर आने-जाने से माल भाड़ा में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी ने खासा परेशान कर दिया है। इससे उनके समानों की लागत बढ़ने लगी है। इस कारण व्यापारियों ही नहीं किसानों, सहित अन्य लोगों को भी तमाम तरह की दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठान की स्थिति बेपटरी हो गई है। इंजीनियर जल्द मरम्मत पूरा करने में दिन रात एक किए हुए हैं। वाहनों के न चलने से लोगों को तमाम तरह की समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है।
 
 '