Today Breaking News

गाजीपुर: शहर के कई मुहल्लों में विद्युत विभाग का छापा, बिजली ठेकेदारों समेत 40 पर विद्युत चोरी की FIR

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भोर में 4 बजे से 8 बजे तक शहर क्षेत्र के सराय गली, टाउन हॉल, चामपिया बाग,मच्छरहट्टा, नियाजी मुहल्ला, महाजन टोली, न्यू सब्जीमण्डी, काजीटोला, सैयदवाड़ा, सट्टी मस्जिद आदि मोहल्लों में विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम ने रेड डाल कर अवैध रूप से बिजली उपभोग कर रहे बिजली विभाग के ठेकेदारों समेत 40 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की। 
एसडीओ शहर शिवम राय ने बताया कि जितने लोगो को अवैध रूप से केबिल खीच कर लाइन चलाते पकड़ा गया है उन लोगो का विद्युत चोरी अधिनियम के तहत संगीन धाराओ में चालान किया जा रहा है और उनसे राजस्व वसूल भी किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी हरकत लोग ना करे। 

आगे उन्होंने यह बताया कि कोई भी उपभोक्ता मीटर बाईपास करके अवैध रूप से अगर विजली चोरी करते पकड़े जाता है तो उसके ऊपर दंडात्मक विभागीय कार्यवाही करने के साथ साथ उससे विजली क्षतिपूर्ति के रूप में राजस्व वसूली भी की जाएगी और संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस तरह की आपातकालीन मॉर्निंग रेड (चेकिंग) कभी भी बिना बताए कही भी हो सकती है। छापेमारी में मुख्य रूप से शहर एसडीओ शिवम राय, अवर अभियंता अविनाश सिंह, रोहित सिंह, विजिलेंस थाना प्रभारी एके सिंह, विजिलेंस जेई पंकज चौहान के अलावा भारी संख्या में विजिलेंस और विद्युत विभाग की टीम मौजूद रही।

 
 '