गाजीपुर: 40 नए कोरोना संक्रमित मिले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2556
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। कोरोना भयानक रूप लेता जा रहा है। आज जिले में 40 नए संक्रमित मामले सामने आए जबकि 22 संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि 40नए संक्रमित मामलों के बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2556 पहुंच चुका है जबकि संक्रमितों की मौत की संख्या 22हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आज 22 संक्रमित स्वस्थ होने के बाद घर भेजे गए। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पाजीटिव मामलों में वृद्धि बरकरार है।
