गाजीपुर: जिले में 69795 लोगो का कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया सैम्पल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला कोविड-19 प्रभारी डा. प्रगति कुमार ने बताया कि अब तक जिले में 69795 लोगो का कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिया गया है जिसमें से 68238 लोगो का टेस्ट रिजल्ट लैब से आ गया है, 65409 लोग का रिजल्ट नेगेटिव आया है वहीं संक्रमितो की संख्या 2829 है।
अब तक 1224 लोग स्वस्थ हो गये है और 1557 लोगो का सैम्पल टेस्ट के लिए लैब में पेंडिंग है। डा. प्रगति कुमार ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना से 25 लोगो की मौत हो चुकी है। उन्होने बताया कि कोविड-19 के बचाव के सारे नियम जनपदवासी पालन करें और स्वस्थ रहें।