Today Breaking News

गाजीपुर: सिंगेरा प्रधान व सचिव को 15.80 लाख गबन की नोटिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ब्लाक के ग्राम पंचायत सिंगेरा में विकास कार्यों में गबन के मामले में डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान और सचिव को नोटिस जारी किया है। प्रधान सुखिया देवी पत्नी शिवमुनी यादव और सचिव रितेश राय पर जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह ने ग्राम सभा के विकास के मद में 15 लाख 80 हजार के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। जांच के आधार पर इस बाबत दोनों से जबाव मांगा गया है। ग्रामीणों ने मामले में प्रधान और सचिव पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
सिंगेरा निवासी रामबली सिंह ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत में कार्यों में धांधली की बात कही थी। दस दिन पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी सहित डीपीआरओ की जांच टीम ने शौचालय सहित अन्य कार्यो की जांच की थी। 366 शौचालय कागजो निर्मित दिखाकर 43 लाख 92 हजार रुपये आहरित करने की बात भी सामने आई है। लेकिन दस दिन बाद भी कठोर कार्रवाई नहीं हो सकी। अधिकारियों की ओर से बताया गया कि नोटिस जारी करने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा चोरी छिपाने की के चलते शौचालय सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जा रहे है।

 
 '