Today Breaking News

गाजीपुर: दस दिन में सलाखों के पीछें होंगे EO मणिमंजरी राय के हत्यारोपी - राज्यमंत्री

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भांवरकोल। प्रदेश के युवा खेल एवं पंचायती राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी शनिवार की शाम कनुवान गांव पहुंचे। वह पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय के परिजनों से मिले तथा शोक संवेदना व्यक्त किया।
परिजनों ने बताया कि मणिमंजरी के मामले में पुलिस लीपापोती कर रही है। पुलिस इसे आत्महत्या साबित करने में जुटी है जबकि उसकी हत्या की गई है। इस घटना के नामजद आरोपी सरेआम घूम रहे हैं। पुलिस गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटा रही है। परिजनों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाया कि सूचना के बाद मणिमंजरी की डेडबाडी पहुंचने से पहले ही सील कर दी गई तथा प्रशासनिक अधिकारियों का रवैया एवं व्यवहार काफी नकारात्मक रहा। परिजनों की इन बातों से राज्यमंत्री निरुत्तर हो गए। 

श्री तिवारी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि फोरेंसिक रिपोर्ट मिलते ही इस घटना की जांच में काफी तेजी आएगी। इस घटना में सभी नामजद आरोपियों को दस सितंबर तक हर हाल में जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। कहा कि अगर इस मामले में कोई अधिकारी हो या नेता अगर उनकी संलिप्तता पाई गयी तो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा। 

उन्होंने मौके पर ही पुलिस अधिकारियों से वार्ता किया तथा इस मामले के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने परिजनों की सीबीआई जांच की मांग से मुख्यमंत्री को अवगत कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर डीपीआरओ अनिल सिंह, एसडीएम राजेश गुप्ता, भाजपा नेता सिद्धार्थ राय, विनोद राय, संतोष राय, शशांक शेखर, सतीश, राजेश राय, राजन राय आदि उपस्थित थे।
 
 '