Today Breaking News

गाजीपुर: दो गुट आपस में भिड़े चार घायल, आरोपियों को तलाश रही पुलिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव के बाजार में दो गुटों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिसमें 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। 
वहीं आरोपियों की तलाश पुलिस तेजी के साथ कर रही है। थानाध्यक्ष दिलदारनगर धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि किसी बात को लेकर लड़कों के दो गुटों में मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट को किसी धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। मामले में 4 लोग घायल हैं जबकि पीड़ित पक्ष द्वारा पांच आरोपियों के खिलाफ चाकूबाजू समेत मारपीट के मामले की तहरीर दी गई है। मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

 
 '