Today Breaking News

लखनऊ जिला जेल में 2 दर्जन से अधिक कैदियों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। लखनऊ जिला जेल में मंगलवार को एक साथ दो दर्जन कैदियों की तबीयत बिगड़ने से हड़कम्प मच गया। कैदियों की गर्दन, हाथ पैरों में अकड़न आ गई और काम नही कर रहे थे। कैदी बैरक में गिरने लगे। आनन फानन जेलकर्मियों ने इसकी सूचना जेल अधिकारियों को दी। कैदियों को तुरंत जेल अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
इलाज के बाद तबीयत में कुछ सुधार है। शुरुआती पड़ताल में कैदियों की गलत दवा के रिएक्शन की वजह से तबीयत बिगड़ी है। जेल प्रशासन ने दोषी फार्मासिस्ट आशीष वर्मा को इस लापरवाही के  लिए नोटिस देकर स्थिति स्पष्ट मांगा है।

जिला जेल लखनऊ की सर्किल नंबर 3 में करीब 28 कैदी जेल अस्पताल में भर्ती हैं। जेल अधीक्षक आशीष तिवारी बताते हैं कि मंगलवार सुबह गलत दवा की वजह से अचानक तबीयत बिगड़ गई।  वह बताते हैं कि एंटी एलर्जी सिट्रीजन दवा दी जानी थी।  

फार्मासिस्ट  ने उसकी जगह हेलो पेरिडोल दवा दे दी। जिससे कैदियों की भारीपन  महसूस होने के साथ ही तबीयत बिगड़ गई।  किसी बंदी को जान का खतरा नहीं बताया गया है ।

 
 '