Today Breaking News

गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर विनोद पांडेय, उपाध्यक्ष पंकज पांडेय, महामंत्री चंद्रमोहन तिवारी निर्वाचित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न हो गया। इस चुनाव में महर्षि परशुराम कार्ड का जबरदस्‍त असर दिखा। जिसमे अध्‍यक्ष पद पर विनोद पांडेय, महामंत्री पद पर चंद्रमोहन तिवारी, वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष में पंकज पांडेय, कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष में अभिषेक सिंह विजयी हुए। रविवार की सुबह 10 बजे से मतदान शुरु हुआ जो 2 बजे तक सम्‍पन्‍न हुआ। 
3 बजे से मतगणना सम्‍पन्‍न हुआ जिसमे 75 वोटों में 73 वोट पड़े। अध्‍यक्ष पद पर विनोद पांडेय को 49 मत, सूर्यवीर सिंह को 24 मत मिले जिसमे विनोद पांडेय 25 मतों से विजयी घोषित हो गये। महामंत्री पद के लिए तीन प्रत्‍याशी मैदान में थे जिसमे चंद्रमोहन तिवारी को 31 मत, अनिल कश्‍यप को 15 मत, देवव्रत विश्‍वकर्मा को 26 मत मिले। जिसमे चंद्रमोहन तिवारी 5 मतों से विजयी हुए। 

वरिष्‍ठ व कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद के लिए तीन प्रत्‍याशी मैदान में थे जिसमे पंकज पांडेय 57, अभिषेक सिंह 53 मत, चंद्रमौली पांडेय को 27 मत मिले जिसमे वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद के लिए पंकज पांडेय विजयी हुए और कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद पर अभिषेक सिंह निर्वाचित हुए। कोषाध्‍यक्ष पद पर इंद्रासन यादव, सह सचिव शिवप्रताप तिवारी को निर्विरोध चुना गया। चुनाव अधिकारी डा. एके राय, दुर्गविजय सिंह, आलोक त्रिपाठी, रविकांत पांडेय, अशोक श्रीवास्‍तव ने विजयी प्रत्‍याशियों को माल्‍यार्पण कर प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर रविंद्र श्रीवास्‍तव, वसीम रजा, अनिल उपाध्‍याय, अविनाश प्रधान, गुलाब राय, अजय राय बबलू, अनिल मौर्या आदि लोग उपस्थित थे।

 
 '