EO मणिमंजरी राय आत्महत्या मामले के आरोपी चेयरमैन, ईओ सिकंदरपुर पहुंचे हाईकोर्ट, दाखिल की अग्रिम जमानत अर्जी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया। बलिया जिले की नगर पंचायत मनियर की अधिशासी अधिकारी रही मणिमंजरी राय की खुदकुशी मामले के दो आरोपी नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता और ईओ सिकंदरपुर संजय कुमार राव ने गिरफ्तारी पर रोक के लिए हाईकोर्ट की शरण ली है। कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई के लिए 27 अगस्त की तिथि निर्धारित की है। इस मामले में नगर पंचायत मनियर के टैक्स व कंप्यूटर बाबू भी आरोपी हैं।
बीती छह जुलाई की रात शहर के आवास विकास कालोनी स्थित फ्लैट में ईओ नगर पंचायत मनियर मणि मंजरी राय का शव फंदे से लटकता पाया गया था। मणि मंजरी राय के भाई ने कोतवाली में केस दर्ज कराया था। जांच में जुटी पुलिस ने चालक चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया और इस समय वह जेल में है।
अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी करा दिया और अब 82/83 की कार्रवाई कर कुर्की आदि की तैयारी में जुटी है। इधर, कुर्की की भनक लगते ही आरोपियों के घरवालों में हड़कंप मच गया है।
इस बीच खबर है कि चेयरमैन भीम गुप्ता और ईओ सिकंदरपुर संजय राव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी है। किन्हीं कारणों से दोनों के ही मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के लिए 27 अगस्त की तारीख तय की है।
