Today Breaking News

गाजीपुर: दो थानों की पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ा, आरोपी है मुख्तार गैंग का सदस्य

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेंद गांव में अवैध खनन सहित अन्य मामलों के आरोपी और मुख्तार अंसारी गैंग के खास सदस्य के घर चितबड़ागांव पुलिस रविवार को करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस के साथ दबिश देने गई थी, आरोपी के न मिलने पर चितबड़ागांव पुलिस आरोपी के कुछ परिजनों को पकड़ कर थाने लाने लगी। इससे आरोपी के समर्थक आक्रोशित हो गए और उसके घर महिलाओं के साथ मिल कर पुलिस टीम को दौड़ा लिया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को वहां से भागना पड़ा। पुलिस पांच लोगों को लेकर चितबड़ागांव थाने ले आई है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नन्हे खां को करीमुद्दीनपुर पुलिस ने 20 अगस्त को को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन एक दिन बाद ही वह जमानत पर रिहा होकर चला आया। नन्हे के खिलाफ बलिया के चितबड़ागांव थाने में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

उन मामलों में गिरफ्तारी के लिए चितबड़ागांव के थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष के साथ नन्हे खां के घर दबिश देने गए थे। किंतु आरोपी पकड़ा नहीं जा सका। इस पर चितबड़ागांव पुलिस ने पांच लोगों को अपनी गाड़ी मेें बैठा लिया। इससे गुस्साए महिला और पुरुष समर्थकों ने पुलिस को दौड़ा लिया। लोगों का रोष देख पुलिस टीम को भागना पड़ा। 

महेंद गांव के प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध चितबड़ागांव थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके तहत आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चितबड़ागांव व करीमुद्दीनपुर थाने की संयुक्त टीम ने दबिश दी थी। पांच लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है। इस दौरान कुछ लोगों ने हंगामा करने का प्रयास किया था। - संजय कुमार एडिशनल एसपी बलिया।
 
 '