मऊ में नाली के पानी के विवाद में किशोर की पीट-पीटकर हत्या, शव के साथ लगाया जाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में रविवार की शाम नाली के पानी के विवाद में 16 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। देरशाम तक पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश में लगी रही। घटना में घोसी में बोझी क्षेत्र के कुड़हनी गांव में हुई।
घोसी कोतवाली के बोझी क्षेत्र के कुड़हनी गांव में शिवप्रसाद, अनूप, प्रदीप, अमरजीत के बीच रास्ते व नाली के पानी को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को विवाद बढ़ा तो लाठी-डण्डे से मारपीट हो गई। इसी दौरान 16 वर्षीय किशोर प्रवीण कुमार को लाठी डंडों से हुई पिटाई से हालत गंभीर हो गई।
उसे जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की खबर लगते ही पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझाने की कोशिश की। लोग आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।
माहौल बिगड़ता देख क्षेत्राधिकारी घोसी धनंजय मिश्रा काफी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। क्षेत्राधिकारी ने आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हुआ। देर शाम तक जाम चलता रहा।
