Today Breaking News

गाजीपुर: एक लाख दे दो वरना वायरल होगा बेटी का वीडियो

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. महाराजगंज, नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता की इस समय दिन का चैन और रात की नींद हराम हो गई है। उनकी पुत्री का उसके प्रेमी संग मोहल्ले के कुछ लड़कों ने एक वीडियो बना लिया। अब उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए एक लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। जबकि उन्होंने अपने पुत्री की शादी उसके प्रेमी संग बीते 14 अगस्त को ही कर दी थी। पुत्री की इज्जत बर्बाद करने वालों के खिलाफ उन्होंने नगर कोतवाली में नामजद तहरीर भी दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। इसके बाद उन्होंने पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
पिता ने तहरीर में बताया है कि दूसरे गांव के निवासी एक युवक प्रिस की मेरे मोहल्ले में रिश्तेदारी है, जहां वह अक्सर आता रहता था। कभी-कभी हमारे घर भी आ जाता था। इस दौरान मेरी पुत्री से उसका प्रेम संबंध हो गया। जब हमको इसकी जानकारी हुई तो हमने उसके घर जाकर उसके परिवार वालों को दोनों के संबंध में सारी बातें बताईं। फिर हम दोनों परिवार के लोग शादी करने को राजी हो गए और बीते 14 अगस्त को दोनों का मंदिर में विवाह कर दिया। 

उन्होंने आगे बताया है कि शादी से पहले ही किसी दिन प्रिस मेरे घर पर मेरी पुत्री के साथ रहने पर मोहल्ले के कुछ लड़के किसी तरह से उनके अंतरंग संबंधों का वीडियो बना लिए। अब वह दबाव बनाने लगे हैं कि एक लाख रुपये मुझे दो नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे और भी तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं। जब हमने उनके परिवार वालों से इस बात की शिकायत की तो ये सभी लोग मेरे परिवार के लोगों को मारने-पीटने के नीयत से एक राय होकर मेरे दरवाजे पर चढ़ आए और गाली-गलौज करने लगे। शोर होने पर गांव के लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। बताया कि बीते 15 अगस्त को मैंने नगर कोतवाली में नामजद तहरीर दी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। केवल बार-बार आश्वासन ही मिल रहा है।

मामले की जांच की जा रही है, सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।- दिलीप सिंह, नगर कोतवाल।
 
 '