गाजीपुर: 15,000 के इनामी शातिर टॉप टेन बदमाश को पुलिस ने दबोचा, असलहा बरामद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज थाना पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत ₹15000 के पुरस्कार घोषित शातिर लुटेरा जितेंद्र सिंह यादव को तलवल बॉर्डर के पास देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष नंदगंज राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि बीते 7 मार्च को उसके सहयोगियों द्वारा बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। उन्ही सहयोगियों में से एक ने आज उसे किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया था लेकिन पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा लिया। गिरफ्तार बदमाश के ऊपर पहले से कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज है।