PM मोदी, CM योगी व राम मंदिर पर अभद्र टिप्पणी करने वाला प्रशांत कन्नौजिया गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही अयोध्या में राम मंदिर पर अभद्र टिप्पणी करने वाला प्रशांत कनौजिया पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में सोमवार को केस दर्ज होने के बाद प्रशांत कन्नौजिया को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
प्रशांत कनौजिया के खिलाफ समाज में जहर घोलने वाली टिप्पणी करने के साथ अन्य मामलों में केस दर्ज किया गया था। सोशल मीडिया के जरिये वैमनस्य फैलाने को लेकर लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज मामले में आरोपित प्रशांत कनौजिया को उत्तर प्रदेश पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपित ने सुशील तिवारी के नाम से अपने ट्विटर हैंडिल से ट्वीट किया था कि राम मंदिर में ओबीसी व एससी/एसटी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और सभी लोग इसके खिलाफ आवाज उठाएं।
इससे पहले भी पत्रकार प्रशांत कनौजिया को सोशल मीडिया में वर्ग विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में लखनऊ में गिरफ्तार किया गया था। इस बार प्रशांत कन्नौजिया ने पीएम नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के साथ अयोध्या के राम मंदिर की फर्जी फोटो वायरल कर ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग में जहहर फैला रहा था। इस मामले में कल ही केस दर्ज किया गया था और आज ही लखनऊ पुलिस ने दिल्ली वाले आवास से गिरफ्तार किया। इससे पहले भी प्रशांत के खिलाफ लखनऊ के ही आशियाना थाने में भी केस दर्ज है।
कथित एक्टिविस्ट और फ्रीलांस पत्रकार प्रशांत पर श्रीराम मंदिर को लेकर फर्जी खबर के जरिए दलितों को भड़काने का आरोप है। आरोपित प्रशांत कनौजिया ने इस बार अयोध्या श्रीराम मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए फोटोशॉप के माध्यम से दलितों को भड़काने का प्रयास किया था। इससे पहले भी प्रशांत कनौजिया के खिलाफ भाजपा नेता शशांक शेखर सिंह ने केस दर्ज कराया था, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
हजरतगंज कोतवाली में दर्ज केस के अनुसार, प्रशांत कनौजिया ने सोशल मीडिया पर जाति, धर्म व वर्ग को बांटने से संबंधित टिप्पणी की थी। इससे समाज में भय का माहौल हो गया था। शांति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आइटी एक्ट, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे व जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।