Today Breaking News

मुख्तार अंसारी का करीबी नन्हे खां और उसका बेटा गिरफ्तार, अवैध मिट्टी खनन मामले में थे वांछित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. चितबड़ागांव थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात मुख्तार अंसारी गैंग के नन्हें खां व उसके बेटे मुइउद्दीन खां निवासी महेन जिला गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। इन पर चितबड़ागांव थाने में अवैध मिट्टी खनन का मुकदमे दर्ज है। इस मुकदमे में दोनों वांछित चल रहे थे। 
ये दोनों चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के कारो समेत आस पास के गांवों में अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य करते थे। बीते 31 मई को पुलिस ने कारो गांव में छापेमारी कर इनके ट्रैक्टर व जेसीबी को जब्त कर लिया था। उस समय दोनों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था। बुधवार की देर रात इंस्पेक्टर राकेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों वांछित अभियुक्त कारो गांव में स्थित मजार के पास अवैध खनन की योजना बना रहे है। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों की तलाश पुलिस को लम्बे समय से थी। इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

 
 '