56 जिलों में लगाई जाएगी न्यूमोकोकल कान्ज्यूगेट वैक्सीन - CM योगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 करोड़ बच्चों के लिए 11 जिलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य समाज और व्यक्ति के जीवन को सुखी व समर्थ बनाते हुए राष्ट्र को विकसित व समृद्ध बनाता है। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों को तत्परता के साथ आगे बढ़ाया गया है।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के साथ ही, विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम तथा पीसीवी टीकाकरण का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने विटामिन-ए की खुराक बच्चों की पिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिशु, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य अभियानों में सभी अपनी-अपनी भागीदारी निभाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि नियंत्रण दवाई खिलाई जाएगी। प्रथम चरण में आज से प्रारम्भ होकर अगले 10 दिन तक अमेठी, अमरोहा, बांदा, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, शाहजहांपुर और सोनभद्र में यह अभियान चलाया जाएगा। इन 11 जिलों में कृमि मुक्त किए जाने वाले 1 से 19 वर्ष के बच्चों तथा किशोर तथा किशोरियों की संख्या 99 लाख 28 हजार है।
राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान से राज्य के लगभग 10 करोड़ बच्चे, किशोर-किशोरी लाभान्वित होंगे। यह अभियान चार चरणों में माह अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर तथा नवम्बर, 2020 में संचालित किया जाएगा। इसके तहत 1 से 19 वर्ष के बच्चों तथा किशोर तथा किशोरियों को 400 मिली ग्राम एल्बेण्डाजाल की चबाने वाली गोली दी जाएगी।
56 जिलों में न्यूमोकोकल कान्ज्यूगेट वैक्सीन लगाई जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीसीवी (न्यूमोकोकल कान्ज्यूगेट वैक्सीन) टीकाकरण से न्यूमोनिया और दिमागी बुखार जैसी बीमारियों से होने वाली शिशु मृत्यु दर को रोकने में सफलता मिलेगी। प्रदेश के 8 आकांक्षात्मक जिलों में इस वैक्सीन का लाभ पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रदेश के 19 जिलों में यह वैक्सीन पूर्व से ही लगायी जा रही है। आज से इस वैक्सीन को प्रदेश के बाकी 56 जिलों में भी लगाया जाएगा।
विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम
इसी प्रकार विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारम्भ हो रहा है। इसके तहत प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि तथा रतौंधी जैसी बीमारियों से बचाव के लिए 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक और पीसीवी वैक्सीन का टीकाकरण नि:शुल्क कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में सबसे बड़ी आबादी के राज्य उत्तर प्रदेश में इस बीमारी से संक्रमित रोगियों की रिकवरी के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी तथा मृत्यु दर को न्यूनतम रखने में सफलता मिली है।