अब अगले डेढ़ साल में 250 की स्पीड से करेंगे काम : CM योगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि उनकी सरकार अब तक 120 की स्पीड से काम कर रही थी। चुनाव में डेढ़ साल बचा है। अब हम लोग 250 की स्पीड से काम करेंगे। विपक्ष इस स्पीड से नहीं चल पाएगा। वैसे भी जनता विपक्ष को उसकी नकारात्मक राजनीति का जवाब देगी।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को विधानसभा में यह बातें कहीं। विपक्ष की गैरहाजिरी में सीएम करीब एक घंटे के भाषण में अयोध्या में श्रीराम मंदिर की चर्चा खास तौर पर की। ब्राह्मण राजनीति, कानून व्यवस्था व कोविड 19 पर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए तीखे हमले मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समय कम बचा है। अब जनप्रतिनिधि अपने अपने यहां के मजरों की सूची दें। डेढ़ साल में सबका विद्युतीकरण करा दिया जाएगा। ग्राम पंचायतों में सचिवालय के लिए आप्टिक फाइबर बिछाया जाएगा।
राम मंदिर के लिए भूमि पूजन गौरव का विषय
सीएम ने कहा कि 492 सालों के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की कार्यवाही का प्रधानमंत्री के करकमलों से शुभारंभ होना देश लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा के जनप्रतिनिधि भूमि पूजन व शिलान्यास का प्रसाद लेकर दूसरे राज्यों में जाएंगे। और श्री राम के भव्य मंदिर के बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 में इस के अंदर सत्ता लोलुप राजनीति की एक बड़ी गलती का परिमार्जन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर की धारा 370 को सदैव के लिए समाप्त करके आतंकवाद की ताबूत पर अंतिम कील ठोकने का काम किया।
इन लोगों ने दिल्ली की दुर्गति की
सीएम ने अपने भाषण में विधानसभा में ,वही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का नाम लिए बिना उन्हें नमूना बताया। कहा, कि यह यूपी की बात करते है, लेकिन दिल्ली में क्या हालत कर दी, उस पर बात नहीं करते। जिन्होंने दिल्ली को बर्बाद किया। जिन लोगों ने यूपी और बिहार के नागरिकों के साथ दुर्व्यव्हार करके जबरन वहां से भगाया, वो बेशर्मी के साथ यहां आकर ऊलजलूल बातें करते हैं। यूपी में प्रति लाख 12 मौतें हुई हैं, जबकि दिल्ली में आंकड़ा 124 है।
रोम की बात करने वाले अब राम राम चिल्लाने लगे हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि रोम की बात करने वाले भी अब राम- राम चिल्लाने लगे हैं। वो लोग अब जान गए है कि यूपी मे अब राम नाम से ही वैतरणी पार होनी है। कुछ लोगों की कुंठा उनकी बातों में निकल रही है।
राम और परशुराम में कोई भेद नहीं
यूपी में चल रही ब्राह्मण सियासत पर वार करते हुए सीएम ने कहा कि राम और परशुराम में तात्विक रूप से कोई भेद नहीं है। दोनों ही भगवान विष्णु के अवतार हैं। जहां बुद्धि का स्तर संकीर्ण और छोटा होता है वह लोग भ्रम में पड़ते हैं। मुख्यमंत्री ने राम चरित मानस में धनुष प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि अगर इन लोगों ने राम और परशुराम को समझा होता तो ऐसा नहीं करते। दुर्भाग्य है इन लोगों का कि ये देश की खुशी के साथ खुश नहीं हो सकते। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा यह वह ही लोग हैं, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं। जो लोग आज जातिवाद का नारा लगा रहे हैं, जब सत्ता में आते हैं तो कन्नौज के नीरज मिश्रा नाम के बीजेपी के कार्यकर्ता का सिर काटकर घुमाते हैं । बसपा पर कटाक्ष करते हुए वही लोग हैं जो तिलक और तराजू की बात कर इस समाज को बार-बार गाली देते थे। आज नए रूप से उमंग के माहौल को खराब कर रहे हैं।
सीएम यह भी बोले
--जो लोग कानून व्यवस्था की बात कर रहे हैं असल में कानून व्यवस्था के लिए सबसे बड़े खतरे तो यही लोग हैं।
--पिछले 20 वर्षों के दौरान किसी ने उतना काम नहीं किया होगा, जितना 5 वर्ष के दौरान सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में करके दिखा देंगे।
--स्वच्छता की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश ने बहुत अच्छी रैंकिंग प्राप्त की है। हम लोगों ने यह साबित किया है कि 'जहां चाह, वहां राह': मुख्यमंत्री श्री
--जिन गांवों में ग्राम सचिवालय नहीं हैं, वहां पर जमीन आरक्षित करवाई जाए और ग्राम पंचायत का कार्य तत्काल आरम्भ किया जाए।
--गांवों को फाइबर कनेक्शन के साथ जोड़कर बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट के माध्यम से गांवों की महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
