Today Breaking News

गाजीपुर: बारिश से सड़क व गलियों में भरा पानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. तेज बरसात होने से शनिवार को जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है, वहीं कस्बा का हाल बेहाल हो गया। मुख्य सड़क सहित गलियों में घुटने भर पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसात के पहले से ही लोग नालियों की सफाई की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन नालियों की सफाई ना होने से बरसात में जलजमाव की स्थिति बनी रही। बारिश हो जाने से मौसम पूरी तरह सुहाना बन गया है। बारिश होने से धान की फसल को काफी फायदा पहुंचा है। इससे धान की खेती करने वाले किसान भी काफी प्रसन्न हैं। रुक-रुककर हो रही बरसात से जगह-जगह गांवों की गलियों में कीचड़ व जल जमाव बना रहा। जल निकासी की व्यवस्था को ठीक नहीं कराये जाने से ग्रामीणों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है।

 
 '