Today Breaking News

BHU में मौतों पर PMO-CMO के रिपोर्ट मांगते ही फास्ट हुए अफसर, वीसी पहुंचे अस्पताल, बदली कई व्यवस्थाएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बीएचयू अस्पताल में लगातार दो युवकों की मौत और उसके बाद हुए बवाल पर पीएमओ-सीएमओ के रिपोर्ट मांगते ही जिला प्रशासन से लेकर बीएचयू तक के अफसर फास्ट हो गए हैं। मंगलवार को जहां जिलाधिकारी ने युवक की मौत के मामले की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया, वहीं बीएचयू के कुलपति राकेश भटनागर खुद अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए। अस्पताल की कई व्यवस्था पहले ही दिन बदल दी गईं। 
यही नहीं, पिछले दो दिनों की घटनाओं के मद्देनजर अधिकारियों की अलग-अलग अनौपचारिक बैठकें होती रहीं। अधिकारियों ने चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। मरीजों की परेशानियों और सुविधाओं पर चर्चा हुई। मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बात पर अधिक फोकस दिया गया। अस्पताल के बाहर मौजूद मरीजों के परिजनों से भी अधिकारियों ने बातचीत की।

बीएचयू अस्पताल में लापरवाहियों पर वैसे तो काफी दिनों से आरोप लग रहे थे। रविवार को चौथी मंजिल से कूदकर अंकित पाठक नामक 12वीं के छात्र की मौत और अजय भारती नामक युवक के पहले गायब होने फिर अस्पताल में ही लाश मिलने पर बवाल हो गया था। किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझाया-बुझाया गया। मामले की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) तक पहुंची और रिपोर्ट तलब कर ली गई। 

रिपोर्ट तलब होते ही मंगलवार की सुबह डीएम कौशल राज शर्मा ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दे दिया। एसीएम फर्स्ट और भेलूपुर सीओ को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। उधर बीएचयू में भी अफसर फास्ट हो गए। अस्पताल की व्यवस्थाएं बदलने का आदेश जारी हो गया। 

नई व्यवस्था के तहत बीएचयू अस्पताल के सुपर स्पेशियल्टी कोविड-19 में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई।बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर ओपी राय ने बताया कि अस्पताल को सुरक्षित करने के लिए यहां गार्डों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाएगा। रैंप पर  दरवाजे लगाए जाएंगे। कोविड-19 वार्ड का दरवाजा बंद रखा जाएगा वहां केयरटेकर हमेशा बैठा रहेगा। 

स्लाइडर वाली सभी खिड़कियों में बाहर से जाली लगाई जाएगी। ताकि कोई स्लाइडर का दरवाजा खोल कर कूद न सके। वार्ड में कई जगह कैमरे और लगाए जाएंगे इसकी मॉनिटरिंग एक कंट्रोल रूम में गार्ड के द्वारा कराई जाएगी। वार्ड में टेलीविजन भी लगाया जाएगा ताकि मरीजों का इंटरटेनमेंट होता रहे।इसके अलावा समाचार पत्रों की प्रतियां भी रखी जाएंगी। 

कुलपति राकेश भटनागर भी खुद अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल में मरीज़ों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायज़ा लिया। ओपीडी सेवाओं और टेलिमेडिसीन ओपीडी का दौरा किया और वहां उपस्थित चिकित्सकों से बातचीत की। उनके साथ रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला व चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एसके माथुर भी मौजूद रहे। 

कुलपति  ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीज़ों की समस्याओं का तुरंत निवारण हो। उन्हें कोई दिक़्क़त न हो और कोई भी मरीज़ अस्पताल से असंतुष्ट होकर न जाए। कुलपति कहा कि सुविधाएं पेशेंट फ्रेंडली हों। 
 
 '