Today Breaking News

पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड में एक एसआई व तीन सिपाही लाइन हाजिर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया में हुए एक निजी टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार रतन सिंह हत्या मामले में बुधवार को फेफना थाने के एक एसआई व तीन सिपाहियों को भी लाइन हाजिर कर दिया गया। इससे पहले तत्कालीन एसओ शशिमौली पांडेय को एसपी देवेन्द्र नाथ ने घटना के बाद ही सस्पेंड कर दिया था।
फेफना निवासी रतन की हत्या सोमवार की रात गोली मारकर कर दी गयी। इस वारदात के बाद परिजन, ग्रामीण व पत्रकार विरोध में उतर गए। घटना के बाद गांव-घर के लोगों के साथ पत्रकारों ने फेफना-रसड़ा मार्ग को जाम कर दिया। इसके बाद एसपी ने एसओ को निलम्बित कर दिया।

मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचने के बाद मुआवजा व पत्रकार की पत्नी की मांग को लेकर एक बार फिर लोग सड़क पर उतर गए। परिजन व पत्रकार थाने के सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने बुधवार को हलका दारोगा एसआई सुरेश राय, बीट के सिपाही दीनानाथ, पुनीत चौरसिया व राजीव मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया।

जुटाए जा रहे साक्ष्य, फारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार 
पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड की पुलिस तेजी से जांच में जुटी है। मौका-ए-वारदात पर मिले साबूतों को जुटाया जा रहा है। पुलिस को भेजे गए कुछ फारेंसिक रिपोर्ट के आने का इंतजार है। पुलिस अधीक्षक खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

सोमवार की रात गांव में ही कुछ लोगों ने रतन की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में उनके पिता विनोद सिंह की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। पुलिस छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि बाकी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस इस घटना की जांच तेजी से कर रही है। वारदात के बाद घटनास्थल से मिले सबूतों को कब्जा में लेने के साथ ही अन्य साक्ष्यों को जुटा रही है।
 
 '