गाजीपुर: बारिश के पानी से घिरा तहसील परिसर व ब्लाक मुख्य मार्ग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. स्थानीय तहसील परिसर के बगल में बने आवास में बारिश का पानी लगने की वजह से कर्मचारियों को आने जाने में परेशानी हो रही है। वहीं ब्लॉक मुख्य मार्ग पर भी बरसात का पानी लग गया है। इससे फरियादियों को भी आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है।
ब्लाक कर्मचारी व फरियादी घूम कर दूसरे रास्ते से ब्लाक मुख्यालय आ रहे हैं। तहसील परिसर में बने अधिकारी व कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवास परिसर के बगल में घुटने भर से अधिक पानी भर जाने की वजह से विषैले जीव-जंतु के डर से अधिकारी एवं कर्मचारी आवास से बाहर अगल बगल नहीं जा पा रहे हैं। वह अपने कमरों में ही कैद हो गए हैं। एक तरफ के रास्ते से अपने आवास से निकल रहे हैं। आवास परिसर के बगल में बनाए गए शौचालय का गड्ढा खोद का उसी तरह छोड़ कर दिया गया है जिसमें पानी भर जाने की वजह से दिखाई नहीं दे रहा है। जिससे उसमें गिरने का खतरा बना हुआ है।
