Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान में फिसड्डी निकले 40 नगरीय निकाय, मांगा गया स्पष्टीकरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोविड-19 और अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए प्रदेश स्तर पर 29 जुलाई को चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान में 40 से अधिक नगरीय निकाय डिफाल्टर पाए गए हैं। स्थानीय निकाय निदेशालय ने इन निकायों को कारण बताओ नोटिस दिया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर इन निकायों के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नगरीय निकायों को न सिर्फ विशेष स्वच्छता अभियान चलाना था बल्कि अपने यहां चलाए गए अभियान की सूचना भी निदेशालय को देनी थी। निदेशालय ने इसके लिए नगरीय निकायों को सूचना भेजने के लिए 30 अगस्त तक का समय दिया था, लेकिन इन निकायों ने अपने यहां की सूचना नहीं दी।

स्थानीय निकाय निदेशालय की उप निदेशक रश्मि सिंह ने सभी डिफाल्टर नगरीय निकायों को नोटिस दिया है। उन्होंने निकायों को भेजे नोटिस में लिखा कि विशेष स्वच्छता अभियान से जुड़ी सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जानी थी, किंतु कुछ नगरीय निकायों ने अपनी सूचना नहीं दी। इस कारण विभाग की छवि धूमिल हुई बल्कि असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। तीन दिनों में सूचना न देने पर संबंधित अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डिफाल्टर निकायों की सूची

नगर निगम : अलीगढ़, कानपुर व शाहजहांपुर

नगर पालिका परिषद : रामनगर वाराणसी, मैनपुरी, पीलीभीत, ठाकुरद्वारा मुरादाबाद, गुरसहायगंज कन्नौज, मुरादनगर गाजियाबाद, एटा, नवाबगंज बरेली, बागपत, उतरौला बलरामपुर, अतरौली अलीगढ़, गौरीगंज अमेठी, डिबाई बुलंदशहर, दीन दयाल उपाध्याय नगर चंदौली, गंजडुंडवारा कासगंज, महोबा, बहजोई संभल, नैमिषारण्य सीतापुर, मल्लावा हरदोई व शाहाबाद हरदोई

नगर पंचायत : फफूंद औरैया, भदरसा अयोध्या, सहानपुर बिजनौर, औरंगाबाद बुलंदशहर, मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद, कोरा जहानाबाद फतेहपुर, जहांगीरपुर गौतमबुद्धनगर, बहादुरगंज गाजीपुर, रसूलाबाद कानपुर देहात, भरगैन कासगंज, करारी कौशांबी, निछलौल महाराजगंज, कुरावली मैनपुरी, चरथावल मुजफ्फरनगर, शाहपुर मुजफ्फरनगर, सिसौली मुजफ्फरनगर, पट्टी प्रतापगढ़, शंकरगढ़, प्रयागराज, तितरौन सहारनपुर, पिपरी सोनभद्र।
'