Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5827 नए मामले, अब तक कुल 4953 लोगों की हुई मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5827 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि आज नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। कुल 6596 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। वहीं राज्य में कोरोना के संक्रिय मामलों की संख्या करीब 67 हजार है जबकि अभी तक इस महामारी की चपेट में आकर कुल 4953 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 5827 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 3 लाख 48 हजार 517 तक पहुंच गई है। कुल मामलों में से अभी तक 2 लाक 76 हजार 690 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 79.39 प्रतिशत है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 66 हजार 874 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज जारी है। कुल एक्टिव केस में से आधे से अधिक लोग यानी 34 हजार 687 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। अभी तक कुल 1 लाख 78 हजार 123 लोगों ने होम आइसोलेशन के विकल्प को चुना है और इसमें से 1 लाख 43 हजार 436 लोगों की आइसोलेशन अवधि समाप्त हो चुकी है यानी वे कोरोना से अब ठीक हो चुके हैं।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हम लगातार ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कर रहे हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 1 लाख 54 हजार 244 सैंपल्स की जांच हुई है। इस तरह राज्य में अभी तक कुल 83 लाख 99 हजार 785 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में आरटीपीसीआर, सीबीनैट, ट्रूनैट और रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्मय से कोरोना नमूनों की जांच की जा रही है।

प्रसाद ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक टेस्टिंग से संबंधित सुविधा की शुरूआत करेंगे। इसकी मदद से लोग अपने टेस्टिंग का रिजल्ट उत्तर प्रदेश हेल्थ डिपार्टमेंट की वेबसाइट से मोबाइल नंबर की मदद से टेस्टिंग लैब द्वारा अपलोड करते ही देख पाएंगे।
'