Today Breaking News

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई जा चुकी 40 करोड़ से अधिक की संपत्ति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी व उनके सहयोगियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। अब तक करीब 40 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को उनके कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है। इसके अलावा उसके सहयोगियों व रिश्तेदारों के 30 से अधिक शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। मुख्तार के खिलाफ अभी प्रशासन की कार्रवाई चल रही है। राजस्व विभाग के अधिकारी मुख्तार व उनके सहयोगियों द्वारा अवैध संपत्तियों पर किए गए कब्जों को जांच-पड़ताल कर चिह्नित करने का काम कर रही है।
फतेउल्लाहपुर में उसके सहयोगियों व रिश्तेदारों द्वारा अवैध रूप से दो करोड़ 80 रुपये के जमीन पर किए गए कब्जे को मुक्त करा दिया गया है। इसके अलावा उसके अति करीबी मेहरुद्दीन खां उर्फ नन्हें द्वारा महेंद में मगई नदी में मछली पालन के उद्देश्य से बनाए गए अवैध पुल को ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं दो मंडा भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को भी मुक्त कराया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि शासन के निर्देश पर चिह्नित अपराधियों के खिलाफ अभियान अभी भी जारी है। सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को चिन्हित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

गजल होटल भी कार्रवाई की जद में
नगर के महुआबाग में मुख्तार अंसारी के बेटे के नाम से बने गजल होटल की भी बीते दिनों जांच की गई। इसमें भी बड़े पैमान पर अनियमितता सामने आई है। मामले की सदर एसडीएम के नेतृत्व में जांच की जा रही है। इस होटल के नकश पास कराने सहित अन्य कई अनियमितता मिली थी।

 
 '