Today Breaking News

गाजीपुर: थाना परिसर में चल रही शादी की तैयारी, फरार हो गया दूल्हा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। बहरियाबाद थाना परिसर में पुलिस द्वारा एक प्रेमी जोड़े की शादी की तैयारी खूब जोरों पर चल रही थी। इसी दौरान मौका देखकर दूल्हा फरार हो गया। इसके बाद युवती की तहरीर पर पुलिस ने धारा 376, एससी/एसटी व अन्य का मुकदमा दर्ज कर उसको मेडिकल परीक्षण के लिए गाजीपुर भेज दिया। इधर आरोपी युवक की तलाश में पुलिस सक्रिय हो गई है।
युवती का आरोप है कि थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद का गैरजातीय युवक सुग्रीव चौहान पुत्र जगदीश चौहान पिछले दो वर्षों से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। चार दिन पूर्व युवती के जन्मदिन पर युवक ने उसे अपने घर बुलाया। युवती ने जब शादी का प्रस्ताव रखा तो युवक व उसके घर के सभी सदस्य उखड़ गए और भगा दिए। इसके बाद युवती मजबूरन थाने पहुंची और आप बीती सुनाई। उसके बाद बीते रविवार को पुलिस व लोगों के दबाव में लड़का पक्ष शादी के लिए तैयार हो गया। देर शाम थाना परिसर स्थित मंदिर में लोगों की मौजूदगी में शादी की तैयारियां होने लगी। जयमाल के लिए माला व अन्य आवश्यक सामानों की व्यवस्था भी कर ली गई। तभी मौका पाकर लड़का पक्ष फरार हो गया। उसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने अगले दिन शादी के लिए बहुत प्रयास किया लेकिन लड़के के परिजनों के तैयार न होने पर अंतत: युवती ने तहरीर देकर वैधानिक कार्रवाई की मांग की। लड़की के माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी है। थानाध्यक्ष रामनेवास ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उक्त मामले की चर्चा पूरे क्षेत्र में है।
'