Today Breaking News

ईओ मणिमंजरी राय मामले में फरार आरोपितों के घर होगी कुर्की

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की मौत के मामले में न्यायालय ने नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष भीम गुप्ता सहित तीन फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का निर्देश जारी कर किया है। इस बीच पुलिस ने मणिमंजरी के लॉक मोबाइल पैटर्न फोन को खोलवाने के लिए कवायद तेज कर दी है।

पुलिस ने आरोपित नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष भीम गुप्ता सहित तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी है। आरोपितों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।  पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी कराया था लेकिन वारंट जारी होने के बाद भी आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण नही किया और न ही पुलिस इनको गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर सकी।
 
 '