Today Breaking News

जब जांच अधिकारी ने ग्राम प्रधान से पूछा लाखों की स्ट्रीट लाइट व सोलर लाइट कहां लगी है?

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बहादुरगंज, कासिमाबाद ब्लाक के बांकाखास गांव में हुए विकास कार्यों को शुक्रवार को जांच अधिकारी खाद्य विपणन अधिकारी रतन लाल शुक्ला ने जांच की। इस दौरान गांव में लगे लाखों के स्ट्रीट व सोलर लाइट के बारे में उन्होंने प्रधान से पूछा तो वह इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और बगले झांकने लगे। ग्राम प्रधान द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यों में बगैर कार्य कराए भुगतान किए जाने एवं मानक की अनदेखी कर सरकारी धन का दुरुपयोग के संबंध में अक्टूबर 2019 में गांव के ही नरेंद्र मौर्या ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी।
जांच अधिकारियों ने नाली एवं खड़ंजा का मापन कराया। स्ट्रीट लाइट के लिए चार लाख 58 हजार 20 रुपये तथा सोलर लाइट के लिए दो लाख 64 हजार 606 रुपये भुगतान किया गया। जांच अधिकारी ने ग्राम प्रधान से स्ट्रीट लाइट व सोलर लाइट कहां लगा है? जानना चाहा तो ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। शिकायत के 10 माह के बाद जांच को लेकर ग्रामीणों ने खूब कानाफूसी होती रही। शिकायतकर्ता का कहना है कि शिकायत पत्र के बाद ग्राम प्रधान द्वारा बहुत से कार्य पूरे किए गए जिस की गुणवत्ता भी जांच का विषय है। जांच अधिकारी रतन लाल शुक्ला ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए कार्यों का जांच की गई। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी जाएगी। चंद्रभान पांडेय, ग्राम विकास अधिकारी अजीत गौतम, ग्राम प्रधान रमेश राम, शिकायतकर्ता नरेंद्र मौर्य आदि रहे।

'