गाजीपुर: विकास कार्यो को जांचने पहुंचे विपणन अधिकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. क्षेत्र के ग्राम सभा बांका में शुक्रवार को देर शाम ग्राम सभा में हुए विकास कार्यो की समीक्षा की गई। इस गांव में कराए जा रहे विकास कार्यो में धांधली को लेकर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य से शिकायत की गई थी। इस पर जिलाधिकारी ने जांच अधिकारी के रूप में जिला विपणन अधिकारी को नियुक्त किया था।
ग्राम सभा बांका खास के निवासी नरेंद्र मौर्य ने ग्राम सभा में हुए कार्यों में धांधली को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की थी। इसको संज्ञान में लेते हुए ओम प्रकाश आर्य ने विपणन अधिकारी को जांच करने के लिए भेजा। जिला विपणन अधिकारी रतन शुक्ल ने जांच के दौरान ग्राम सभा में कराए जा रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता को देखा। इस दौरान उन्होंने शौचालय, आवास, सड़क, खड़ंजा, नाली, सोलर लाइट आदि के मानकों की जांच की। जांच के बाद रतन शुक्ला ने बताया कि इसकी फाइनल जांच रिपोर्ट 2 दिन बाद जिलाधिकारी को सौंप दिया जाएगा। इस अवसर पर जेई सुरेंद्र, ग्राम विकास अधिकारी अजीत गौतम, ग्राम प्रधान रमेश चंद्र व ग्रामीण शामिल रहे।