Today Breaking News

उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए CM योगी ने गठित की विशेष टीम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को भी राज्य में कोरोना के 6193 केस दर्ज हुए। तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए इस पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष टीम गठित की है। यह टीम यूपी के पांच जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में काम करेगी। ये पांचों जिले राज्य में कोरोना से बड़े स्तर पर प्रभावित हैं।
शुक्रवार को इस बात की जानकरी देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा कि विशेष टीम के अलावा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को कानपुर और प्रयागराज काा दौरान करने के लिए भी सीएम योगी ने कहा है। ये दोनों अधिकारी वहां की समस्याओं को देखकर सामाधन करेंगे।

88 लाख से अधिक लोग कंटेनमेंट जोन में
अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल 17 हजार 759 कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें लगभग 15 लाख 34 हजार मकान चिन्हित हैं और लगभग 88 लाख 74 हजार लोग यूपी के कंटेनमेंट जोन में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में संक्रमित मामलों की संख्या 43 हजार से अधिक है। वहीं प्रदेश में अभी तक ढाई लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
 
 '