Today Breaking News

BEd Result 2020: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट कल, ऐसे देख सकेंगे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020-22 के नतीजे शनिवार को जारी किए जाएंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय ने इसकी घोषणा की है। नतीजे लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर देखे जा सकेंगे। बता दें, यह परीक्षा बीती 9 अगस्त को आयोजित की गई थी। प्रदेश के 73 जिलों में बने 1089 केन्द्रों पर 3,57,696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 
परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सभी अभ्यर्थी  अपना प्राप्तांक, स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन करके (जहां से अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा था) प्राप्त कर सकते हैं।  काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द घोषित की जाएगी। 

जानें कैसा था पेपर 
पेपर सामान्य स्तर का था। हिन्दी व्याकरण के प्रश्नों ने कुछ परेशान किया। सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न सरल थे। रीजनिंग के प्रश्न हल करने में परेशानी हुई।- रितेश श्रीवास्तव

कोरोना के चलते पेपर अभी होगा या नहीं, इसे लेकर भ्रमित रहा। जिसका असर तैयारी पर भी पड़ा। सामान्य ज्ञान और हिन्दी दोनों ही पेपर अच्छे हुए।- अखिलेश कुमार

पेपर को देखते हुए मेरिट अधिक जाने की संभावना है। सामान्य ज्ञान में करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न कम ही थे। हिन्दी के प्रश्न काफी सामान्य स्तर के थे।- राहुल

रीजनिंग के सवालों ने उलझाया। खासतौर पर गणित से जुड़े प्रश्नों में समय अधिक लगा। सामान्य ज्ञान और हिंदी के प्रश्न ठीक थे।- गौरव यादव

पेपर हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। रीजनिंग के प्रश्न हल करने में समय कुछ अधिक लगा। हिन्दी में बहुत ही सामान्य स्तर के प्रश्न पूछे गए।
प्रभुनाथ 

पहली बार परीक्षा दी है। राजनीतिशास्त्र और इतिहास के कुछ प्रश्न कठिन लगे। पेपर को देखते हुए अच्छी रैंक आनी चाहिए। - सौरभ
'