Today Breaking News

इस पराठे में छिपा है PM नरेंद्र मोदी के फिटनेस का राज!

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. फिट इंडिया मूवमेंट के एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई हस्तियों से बात की। इस ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पैरालिंपियन देवेंद्र झाझरिया के अलावा मॉडल, रनर और ऐक्टर मिलिंद सोमन, न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने न्यूट्रिशनिस्ट को अपनी फिटनेस की सीक्रेट रेसिपी मोरिंगा के पराठे के बारे में भी बताया।

पीएम मोदी ने न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर के संग फिट इंडिया मुहिम पर चर्चा की। इस दौरान रुजुता ने बताया कि हम जो सामान्य खाना खाते हैं, उसका सेवन करके भी हम फिट रह सकते हैं क्योंकि उसमें सभी जरूरी पोषक तत्व होते हैं। पीएम मोदी ने चर्चा के दौरान बताया, 'मेरी भी एक रेसिपी है।'

मोरिंगा के पराठे खाते हैं मोदी, शेयर करेंगे रेसिपी

पीएम मोदी ने बताया कि वह फिट रहने के लिए मोरिंगा (सहजन के पत्ते) के पराठे बनाकर खाते हैं। पीएम ने बताया कि वह हफ्ते में एक या दो बार इसको खाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह पब्लिक के लिए जरूर इस रेसिपी को रखेंगे।


पीएम की मां पूछती हैं, 'हल्दी लेता है या नहीं'

पीएम मोदी ने न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर से बातचीत के दौरान बताया कि वह कोरोना वायरस के इस मुश्किल दौर में अपनी मां से हफ्ते में 2-3 बार बात करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, 'जब भी मैं अपनी मां को फोन करता हूं तो वह पूछती हैं कि हल्दी लेते हो या नहीं।'


शेफ संजीव कपूर ने किया था खुलासा

2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर गए शेफ संजीव कपूर ने खुलासा किया था कि पीएम को सहजन के पराठे पसंद हैं। पीएम मोदी ने संजीव के साथ इसकी रेसिपी शेयर भी की थी। फिट इंडिया डायलॉग की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी ने फिटनेस को लेकर अपनी यात्रा और प्रधानमंत्री के स्वस्थ जीवन के गुणों पर अपने विचार रखे और कुछ सुझाव भी दिए।

'