गाजीपुर: सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन, नगरपालिका और सुखबीर एग्रो एनर्जी के खिलाफ की शिकायत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र यादव 'सत्या' के नेतृत्व में जिला प्रशासन को विभिन्न जनसमस्याओं के बाबत एक पत्रक सौंपा गया। पत्रक सपने के दौरान युवा नेताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र यादव 'सत्या' ने बताया कि जनपद की समस्त सहकारी समितियों पर यूरिया खाद का संकट है। कहाकि हम किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द 1 सप्ताह के अंदर निस्तारण किए जाने की मांग करते हैं। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से 5 सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से रखा।
जिसमें सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत जंजीरपुर अहीरपुरवा के पास नगरपालिका द्वारा कूड़ा फेंके जाने और उससे फैल रही गंदगी, बीमारियों की संभावना पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही बिजली विभाग के वर्कशॉप द्वारा घटिया किस्म के ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की शिकायत भी जिला प्रशासन से की है। सत्येंद्र यादव ने बताया कि फतेहल्लाहपुर स्थित सुखबीर एग्रो एनर्जी की चिमनियों से निकल रही जली हुई राख आस-पास के गांवों में प्रदूषण का मुख्य कारण बन रही है।
इस राख से लोगों को आंखों की तकलीफों के अलावा अन्य तमाम तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने जनता की समस्याओं और पर्यावरण के दृष्टिकोण से प्लांट पर विधि सम्मत रोक लगाए जाने की मांग भी की है। इसके साथ ही जिले के सभी विद्यालयों से शिक्षा न दिए जाने के बावजूद फीस वसूली पर भी कड़ा एतराज जताते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान प्रमुख रुप से डॉ0 समीर सिंह, राजेश यादव, सदानंद यादव, विनोद पाल, रामसेवक, शक्ति त्रिपाठी, अखिलेश, संजय आदि मौजूद रहे।