Today Breaking News

आजमगढ़ में 36 घंटे में तीसरा एनकाउंटर, इनामी बदमाश को पैर में गोली मारकर पकड़ा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़। आजमगढ़ में 36 घंटे में पुलिस के साथ बदमाशों की तीसरी मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने शुक्रवार की भोर में शातिर बदमाश और 25 हजार के इनामी दिलशाद को पैर में गोली मारने के बाद दबोच लिया। मुबारक पुर के देवली के जंगल में गोकशी की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी। यहां गोकशी की तैयारी में लगे लोगों के साथ पुलिस मुठभेड़ हो गई।
शातिर गोकश दिलशाद जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया। उसका एक साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर कर भाग निकला। गिरफ्तार दिलशाद पर गौकशी व अन्य संगीन धाराओं के आधा दर्ज़न से अधिक मुकदमे विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। अम्बेडकर नगर मे भी वांछित था। इस पर 25000 का इनाम है। इसके पास से मौके से एक गौवंश ,एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। 

इससे 24 घंटे पहले बुधवार को दो मुठभेड़ों में दो शातिरों को पुलिस ने पकड़ा था। दीदारगंज थानाक्षेत्र में हल्की मुठभेड़ में पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित 25 हजार के इनामी जितेन्द्र को पकड़ा था। उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बारामद हुआ था। जितेंद्र गैंगेस्टर के मामले में फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान भादो गाव का उदयराज फरार हो गया था।

बुधवार की रात दस बजे टॉप 10 अपराधी व इनामी बदमाश राजमंगल यादव से देवगांव व मेहनाजपुर पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। गोली लगने से राजमंगल घायल हो गया था। उसे पलहना मेहनाजपुर रोड पर  चक भाटला स्थान पर मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया था। इसके पास से एक 9 एमएम की पिस्टल व कारतूस व एक बिना नम्बर की मोटर साईकल बरामद हुई थी। राजमंगल के ऊपर विभिन्न थानों में लूट व अन्य संगीन धाराओं के लगभग 20 अभियोग दर्ज है।
 
 '