शताब्दी, एसी सुपरफास्ट सहित 14 ट्रेनें चलेंगी, 10 सितंबर से शुरू होगा रिजर्वेशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रेलवे ने 80 ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है, इनमें लखनऊ से 14 ट्रेनें संचालित होंगी। हमसफर एक्सप्रेस से लेकर स्वर्ण शताब्दी, लखनऊ दिल्ली एसी एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस समेत कुल 14 ट्रेनों का संचालन 12 सितंबर से होगा।
यात्री इन ट्रेनों में एडवांस टिकटों की बुकिंग 10 सितंबर से कर सकेंगे। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों का संचालन बंद रहा। इस दौरान सिर्फ श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। वहीं एक जून से रेलवे प्रशासन ने देश भर में 200 ट्रेनों का संचालन शुरू किया था।
ये ट्रेनें भी चलेंगी
02429/30 लखनऊ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस
02591/92 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस
05909/10 अवध आसाम एक्सप्रेस
02571/72 हमसफर एक्सप्रेस
03307/08 किसान एक्सप्रेस
02003/04 शताब्दी एक्सप्रेस
05007/08 कृषक एक्सप्रेस