Today Breaking News

जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्र की बेटी सीमा, पोते समेत 8 पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोपीगंज. ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र व उनके परिजनों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विधायक की बेटी, पोते समेत तीन नामजद व चार अज्ञात पर घर में घुसकर डराने, धमकाने व मारपीट का आरोप उनके रितेश्दार कृष्णमोहन तिवारी के बेटे ने लगाया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 
थाना क्षेत्र के धनापुर गांव निवासी विधायक के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी के बेटे सूरज तिवारी ने शुक्रवार को थाने में तहरीर दी है। कहा कि विधायक की बेटी सीमा मिश्रा, पोता विकास उर्फ ज्योति मिश्र, गिरधारी पाठक समेत आठ लोग घर पर हथियारों से लैस होकर आए। उन्हें, पिता समेत पूरे परिवार को डराया और धमकाया। कहा कि पिता समेत पूरे परिवार पर दर्ज मुकदमा वापस ले लें अन्यथा परिणाम गंभीर होगा। आरोप लगाया कि घर में घुसकर करीब चार घंटे तक उपद्रव किया गया, जिससे पूरा परिवार डरा व सहमा है। प्रभारी निरीक्षक कृष्णानंद राय ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 147, 342, 452, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है। 

चित्रकूट जेल में बंद हैं विधायक
ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र, एमएलसी पत्नी रामलली मिश्र व कारोबारी बेटे पर रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी ने गत माह प्रॉपर्टी हड़पने के साथ ही जबरदस्ती वसीयत कराने का आरोप लगाया था। मामले में गंभीर धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया है। विधायक को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया है। जबकि पत्नी व बेटे फरार चल रहे हैं। दोनों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 82 के तहत नोटिस की सूचना घर पर चस्पा कर दी है। जल्द ही उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
'