Today Breaking News

मऊ में मुख्तार अंसारी के नजदीकी पूर्व सभासद रजनीश सिंह की अचल संपत्ति हुई कुर्क

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के आर्थिक स्रोत को 2 दशकों से मजबूत करने वाले पूर्व सभासद रजनीश सिंह की 39 लाख 21 हजार रुपये की संपत्ति को प्रशासन ने जब्त कर लिया है. अंसारी गिरोह के करीबी रजनीश सिंह वर्ष 2009 ठेकेदार मन्ना सिंह हत्या में मुख्तार अंसारी के साथ नामजद आरोपी है. उसकी 39 लाख 21 हजार रुपये की संपत्ति को 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है.

93 दिनों में करोड़ों की संपत्ति जब्त

बता दें मुख्तार अंसारी गिरोह के माफियाओं और सहयोगियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में विगत 93 दिनों में कुल 21 करोड़, 4 लाख 41,500 रुपये की चल/अचल संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है.

मन्ना सिंह हत्याकांड में है मुख्तार के साथ सहअभियुक्त

शहर कोतवाली के क्षेत्र के छोटी रहजनिया गांव में मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी रजनीश सिंह की 39 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्की की कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी गैंग और उसके अर्थिक नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है. रजनीश सिंह के ऊपर 3 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमे 2009 में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड में अभियुक्त बनाये गए थे. इस हत्याकांड में एक मुकदमा उसके बाद गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.


सीओ सिटी नरेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर शहर कोतवाली के रहजनिया गांव में अंसारी गिरोह के करीबी रजनीश सिंह की 39 लाख 21 हजार रुपये की संपत्ति को कुर्क करने का काम किया गया है.


आपराधिक इतिहास

1- मुकदमा अपराध संख्या- 1866/09, धारा 147, 148, 149, 302, 307, 404, 325, 120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट.  थाना कोतवाली जनपद मऊ

2- मुकदमा अपराध संख्या- 47/10, धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद मऊ

3- मुकदमा अपराध संख्या- 75/18 धारा 504,506 भादवि थाना कोतवाली जनपद मऊ.

संम्पत्ति विवरण

713 वर्ग मीटर भूखण्ड कीमत लगभग 39 लाख 21 हजार 500 रूपये.

'