Today Breaking News

Ghazipur: हमीद सेतू पर वाहन चलाने की मांग को निकाली पद यात्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरम्मत के बावजूद करीब तीन महीने से वाहनों के लिए बन्द हमीद सेतु को अभी तक चालू न होने से छात्रों और ग्रामीणों ने कालूपुर से लेकर रजागंज पुलिस चौकी तक दो किमी लम्बी पदयात्रा निकाली। चेताया कि अगर जल्द वाहनों के लिए पुल को नहीं खोला गया तो छात्र व ग्रामीण बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व विभाग की होगी ।

पदयात्रा के दौरान लोग एनएचएआई व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे । छात्र नेता आशुतोष मिश्रा ने कहा कि मरम्मत होने के बावजूद अभी तक प्रशासन व एनएचएआई के द्वारा पुल न खोला जाना उसकी संवेदनहीनता को दर्शाता है। कहा कि पुल खोले जाने को लेकर चार तिथियां पूर्व में निर्धारित की गई लेकिन पुल नहीं खोला गया। इसे तत्काल चालू नहीं किया गया तो चक्का जाम सहित बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा । इस पदयात्रा में रोहित सिंह, अजय यादव, अरविन्द यादव, जवाहर यादव, दीलीप यादव, बाबूलाल यादव, शिवम पाण्डेय, अश्वनी पाण्डेय, प्रशान्त उपाध्याय, रीयाज अली, कमरान, ओमकार सिह, जीवन यादव,पप्पू मिश्रा, गुडन मिश्रा, गोलू चौधरी, रामू सहित भारी संख्या में छात्र व ग्रामीण मौजूद रहे।


'