Ghazipur: स्वास्थ्य कर्मी समेत 15 मिले कोरोना संक्रमित, दो ने तोड़ा दम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. स्वास्थ्य कर्मी समेत 15 लोगों की रिपोर्ट रविवार की देर शाम कोरोना पॉजिटिव आई। जबकि दो कोरोना संक्रमितों की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। होम आइसोलेट और कोविड सेंटर में भर्ती अब तक 3789 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की माने तो कोरोना संक्रमित कुल 57 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है, वहीं एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 236 पहुंच चुका है। मेडिकल टीम ने 315 संदिग्धों का जहां आरटीपीसीआर और 582 का एंटीजन कीट के माध्यम से जांच की।
जमानिया के बहादुरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति को बीते 23 सितंबर को जुकाम एवं बुखार की शिकायत हुई। प्राइवेट चिकित्सक से जांच कराने पर टायफाइड एवं मलेरिया पता चला। डाक्टर के सलाह पर दवा लेते रहे। दवा लेने के बाद भी सुधार नहीं हुआ। परिजन उन्हें उपचार के लिए वाराणसी स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां बीते आठ अक्तूबर को जांच रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव मिला। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं सैदपुर के राजेंद्रनगर स्थित वार्ड नंबर आठ निवासी एक वृद्ध को सर्दी-जुकाम की शिकायत हुई। बीते 30 सितंबर को तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजन इलाज के लिए वाराणसी ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें उपचार के लिए बीएचयू रेफर कर दिया। आरटीपीसीआर में रिपोर्ट पॉजिटिव आया। इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। वहीं देर शाम आई रिपोर्ट सदर के प्रीतम नगर कॉलोनी में तीन, नवापुरा एक, बेवादा एक, सादात एक, सदर एक, जमानिया एक, बंशीबाजार एक, शादियाबाद एक, सुभाखपुर सीएचसी एक, जंगीपुर एक, तुलसीसागर एक, पियरी एक, सिंगेरा गांव में एक कोरोना संक्रमित मिला। इस संबंध में एसीएमओ डा. पीके कुशवाहा ने बताया कि 15 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि दो संक्रमितों की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई।