Today Breaking News

उप्र में कोरोना मरीजों की घटी संख्या, 24 घंटे में 2049 केस आए सामने

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में दिन पर दिन कम होती जा रही है। हर रोज कोरोना के आंकड़ों में आ रही गिरावट से यूपी सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने संतोष जताया है। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2049 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि एक्टिव केसों की संख्या भी घटी है।

प्रदेश में सक्रिय केस घटकर अब 25 हजार 487 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि चार लाख 43 हजार 589 मरीज कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं रिकवरी का प्रतिशत भी 93 18 पहुंचा है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में एक लाख 54 हजार 450 टेस्ट किए गए थे। प्रदेश में अब तक टेस्टिंग की कुल संख्या एक करोड़ 44 लाख 21 हजार 272 हो गई है।

 
 '