Ghazipur: दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित को भेजा जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने व दुष्कर्म का प्रयास करने के प्रकरण में आरोपित अभिषेक यादव निवासी तेजपुरा को मंगलवार को थानाध्यक्ष कमलेश पाल व एसएसआई रमेश दुबे ने सिपाहियों के साथ तेजपुरा गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
किशोरी के पिता की तहरीर पर मरदह पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में किशोरी के पिता ने आरोप लगाया था कि 24 अक्टूबर को उनकी पुत्री अपने बगल में किसी के घर शाम को जा रही थी, तभी आरोपित युवक वहां पहुंच गया और जबरिया एकांत स्थान पर ले जाकर अश्लील हरकत करने के साथ ही दुष्कर्म का प्रयास किया। मरदह थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया की आरोपित युवक को संबंधित धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।