Ghazipur: बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को तहसील कार्यालय, ब्लॉक एवं शहीद पार्क का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान समस्त कार्यालयों के अधिकारी हकलान रहे। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने तहसील के अभिलेखों की जांच की।
उन्होंने संबंधित तहसीलदार नायब तहसीलदार व एसडीएम को फाइलों की तरफ निस्तारण एवं ठीक ढंग से रखरखाव का निर्देश दिया। तहसील परिसर में साफ-सफाई एवं शौचालय पेयजल की उत्तम प्रबंध किए जाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने शहीद पार्क में फैले कूड़े कचरे को नगर पालिका के कर्मचारियों को लगाकर तत्काल साफ कराने हेतु एसडीएम मुहम्मदाबाद को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय में पहुंचकर उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। बीडीओ की अनुपस्थिति पर नाराजगी प्रकट करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही पूरे परिसर में फैली गंदगी को देखकर एडीओ पंचायत गंगासागर कुशवाहा को चेतावनी देते हुए तत्काल परिसर को साफ सुथरा कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजेश गुप्ता, क्षेत्राधिकारी विनय गौतम, कोतवाल अशेषनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।