Today Breaking News

बाइक स्टंट कर रहे युवकों को शेरनी दस्ते ने घेरा, 25 बाइक सीज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर। खतरनाक बाइक स्टंट कर सड़कों पर खौफ पैदा करने वाले युवाओं के खिलाफ रामगढ़ताल पुलिस ने रविवार को अभियान चलाकर कार्रवाई की। सुबह छह बजे थानेदार अनिल सिंह ने शेरनी दस्ते के साथ सर्किट हाउस व नौकायन केंद्र के पास स्टंट कर रहे 25 युवकों की गाड़ी को सीज कर दी। 

सीओ कैंट सुमित शुक्ल ने बताया कि अभियान का मकसद जानलेवा स्टंट को रोकते हुए शहर यातायात को सुरक्षित बनाना है। इस अभियान के तहत नौकायन केंद्र, तारामंडल के रामपुर शिवमंदिर, सर्किट हाउस के पास अस्थाई चेक पोस्ट बनाए गए हैं। सभी चेक पोस्ट पर सिपाही तैनात किए गए हैं। रविवार की सुबह शुरू हुआ अभियान आगे भी चलता रहेगा। अभिभावकों से अपील है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को बाइक चलाने की इजाजत न दें। 


सादे लिबास में तैनात थी फोर्स

सुबह पांच से सात बजे के बीच बडी संख्या में नौकायन केंद्र पर स्टंट करने वाले युवकों के जुटने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। एसएसपी के निर्देश पर रविवार की सुबह छह बजे सादे लिबास में रामगढ़ताल थाना प्रभारी, दारोगा व सिपाही के साथ बाइक से सर्किट हाउस पहुंच गए। स्टंट करने वाले युवकों के जुटते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।


बाइक छुड़ाने के लिए थाने पर लगी भीड़

बाइक सीज होने के बाद कुछ युवक पैदल घर गए तो कइयों ने फोन कर अभिभावकों को बुलाया। दोपहर तक बाइक छुड़ाने के लिए रामगढ़ताल थाने पर भीड़ जुटी रही।


 
 '