नवरात्र के बाद अतीक अहमद और विजय मिश्रा के कई भवनों पर चलेगा बुलडोजर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. पूर्व सांसद अतीक अहमद के गैंग के साथ ही ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा के भवनों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की तैयारी चल रही है। अतीक और उसके गिरोह से जुड़े तीन लोगों के निर्माण अवैध पाए गए हैं। इस निर्माण का विकास प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराया गया है। नवरात्र के बाद पीडीए की टीम फिर कार्रवाई शुरू करेगी।
अतीक अहमद का झूंसी स्थित कोल्ड स्टोर भी पूरी तरह से नहीं गिराया जा सका है। इसे ढहाने की कार्रवाई भी नवरात्र बाद होगी। झूंसी और नैनी में ही अतीक के गिरोह के तीन लोगों के मकान जांच में अवैध पाए गए हैं। इनके निर्माण के पूर्व नक्शा पास नहीं कराया गया था। इन्हें पूर्व में नोटिस भी जारी किया गया है। वहीं विजय मिश्रा का अल्लापुर स्थित मकान और शापिंग कांप्लेक्स भी कार्रवाई की जद में है। पीडीए अधिकारियों का कहना है कि कई अन्य भवन कार्रवाई की जद में हैं। जल्द ही इनके खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी।
