Today Breaking News

Ghazipur: युवक ने घर में घुसकर युवती से अश्लील हरकत की

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह के बिरनो थाना के एक गांव में एक युवक ने घर में घुसकर युवती से अश्लील हरकत की। युवती की तहरीर पर बिरनो पुलिस ने बिहरा गांव निवासी 46 वर्षीय ओमप्रकाश उर्फ काशी विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

युवती का आरोप है कि आरोपी युवक उसके परिवार के सदस्यों की अनुपस्थित में दिन में 11 बजे उसके घर मे घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकत किया। बिरनो पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर आरोपी की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। बिरनो थानाध्यक्ष शशिधर चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।


अनिल सिंह हत्याकांड में एक और भेजा जेल

मरदह थाना के बोगना गांव निवासी अनिल सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने बोगना गांव निवासी आरोपी जगदीश सिंह को बोगना गांव स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि जगदीश सिंह को सम्बन्धित धारा के तहत जेल भेजा गया है ।अन्य अरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगायी गयी है।


पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर घायल किया

मरदह थाना के नरवर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर ढुक्कू राजभर 48 को लाठी -डंडे से मारकर हमलावरों ने घायल कर दिया । ढुक्कू राजभर को उपचार हेतु मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। ढुक्कू राजभर की तहरीर पर नरवर गांव निवासी चिल्लू उर्फ शिव राजभर, दीपक राजभर के खिलाफ पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।


 
 '